Nusrat Jahan के सिंदूर विवाद पर Mimi Chakraborty आईं सामने, ट्रोलर्स को दिया ये करारा जवाब - News Summed Up

Nusrat Jahan के सिंदूर विवाद पर Mimi Chakraborty आईं सामने, ट्रोलर्स को दिया ये करारा जवाब


Nusrat Jahan के सिंदूर विवाद पर Mimi Chakraborty आईं सामने, ट्रोलर्स को दिया ये करारा जवाबनई दिल्ली, जेएनएन। विवादों में घिरी नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को उनकी दोस्त मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) का साथ मिला है। उन्होंने नुसरत के कपड़ों, सिंदूर और मंगलसूत्र पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा है कि हम भारतीय हैं और हमारी यही पहचान है। भारतीय होने पर हमें गर्व है और रहेगा।वहीं अपनी आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए टीएमसी की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा है, किसी भी धर्म के कट्टरपंथियों द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देना केवल घृणा और हिंसा को जन्म देता है, और इतिहास इस बात की गवाही देता है। नुसरत ने आगे लिखा, मैं समग्र भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं। जो जाति, पंथ और मजहब के दायरे से परे है। मैं अब भी मुसलमान हूं। किसी को यह नहीं बताना चाहिए कि मैं क्या पहनूं। धर्म कपड़े से परे होता है।क्या है विवादनुसरत जहां ने कोलकाता के व्यवसायी निखिल जैन से जून में तुर्की में शादी की। इसके कुछ दिनों बाद 25 जून को उन्होंने संसद में शपथ ली। नुसरत संसद में सिंदूर लगाए पहुंची थीं। उन्होंने वंदेमातरम के नारे भी लगाए। इसके बाद देवबंद के कुछ मौलवियों ने नुसरत जहां के खिलाफ कथित रूप से फतवा जारी कर दिया। कहा गया कि जैन धर्म में शादी करने नुसरत ने इस्लाम का अपमान किया है। वहीं इस्लाम में सिंदूर, मंगलसूत्र और वंदे मातरम की कोई जगह नहीं है। केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा की महिला नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जहां का समर्थन किया है।We r indian and thats our only identification 👍🏻 proud indian nd will be Love u @nusratchirps https://t.co/qTTP0nbzTI" rel="nofollow — Mimssi (@mimichakraborty) June 29, 2019मिमी ने क्या कहामिमी चक्रवर्ती ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, मैंने नुसरत का समर्थन किया है। अपनी दोस्त का समर्थन करती रहूंगी। चाहे वह संदूर लगाएं या चूड़ियां पहनें। हर किसी को एक दूसरे की निजी जिंदगी का सम्मान करना चाहिए। हमें तो जींस पहनने के लिए भी ट्रॉल किया गया था। महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।Posted By: Vineet Sharan


Source: Dainik Jagran July 01, 2019 08:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */