Follow us on Image Source : SOCIAL NumerologyNumerology 21 November 2024: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि गुरुवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज शाम 5 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 12 बजकर 1 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 36 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।मूलांक 1- आज आपको कोई खुश-खबरी मिल सकती है, यह खुशी आपके जॉब लगने की भी हो सकती है।मूलांक 2- आज आपके काम की खूब तारिफ होगी, दोस्तों के साथ किसी अच्छी जगह पर पार्टी कर सकते है।मूलांक 3- आपको नई खुशिय़ा मिल सकती है, यह खुशी किसी नन्हे मेहमान की हो सकती है।मूलांक 4- आपका काफी दिनों से रूका हुआ धन आज आपको वापस मिलने वाला है।मूलांक 5- आज का दिन अच्छा रहेगा, व्यापार में वृद्धि एवं विकास करने के लिए कुछ नया प्लान कर सकते है।मूलांक 6- आज छात्रों के लिये दिन बेहतर होगा, उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को अच्छे अवसर मिल सकते है।मूलांक 7- बिजनेस में कोई नई डील हाथ लग सकती है, जिससे आप माला-माल हो जायेंगें।मूलांक 8- किसी खास दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, उनके साथ आप साथ पूरा दिन बिजी रहेंगे।मूलांक 9- आज आपका दिन अच्छा रहेगा, व्यवहारिक प्रवृत्ति को देखकर लोग आपकी तारीफ करेंगे।. इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)ये भी पढ़ें-26 नवंबर को होगा बुध का वक्री, इन राशियों के जीवन में आ सकते हैं उतार-चढ़ाव, जरूर करें ये उपायघर की इस दिशा में होता है राहु-केतु का वास, यहां गलती से भी न रखें ये 5 चीजें
Source: NDTV November 21, 2024 13:04 UTC