Nitin gadkari: nitin gadkari said, we have done those works in 5 years which were not in 70 years - नितिन गडकरी का दावा, हमारी बनवाई हुईं सड़कों पर 200 साल तक नहीं पड़ेंगे गड्ढे - News Summed Up

Nitin gadkari: nitin gadkari said, we have done those works in 5 years which were not in 70 years - नितिन गडकरी का दावा, हमारी बनवाई हुईं सड़कों पर 200 साल तक नहीं पड़ेंगे गड्ढे


कार्यक्रम का शुभारंभ करते नितिन गडकरी और केशव मौर्यकेंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को अयोध्या में 7195 करोड़ लागत की पांच परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास किया। जीआईसी मैदान पर आयोजित समारोह में उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। ज्यादातर सड़कें सीमेंट और कंक्रीट की बन रही हैं। 200 सालों तक इस रोड पर गड्ढे नहीं पड़ेंगे। किसी ठेकेदार से क्‍वालिटी से समझौता नहीं होगा। जो काम 70 साल में नहीं किया गया उसे 5 साल में कर दिखाया है।गडकरी ने कहा कि अयोध्या प्रभु राम की नगरी है। यहां के पिछले दौरे में उन्‍होंने जिन योजनाओं की घोषणा की थी, उसे अब शुरू करने आए हैं। यह उनका सौभाग्‍य है। जिन परियोजनाओं का उन्‍होंने शिलान्यास किया है उन पर दो महीने में तेजी से काम शुरू हो जाएगा।गडकरी ने अपने भाषण को अपने मंत्रालय की विकास योजनाओं तक ही सीमित रखा। उन्‍होंने राम मंदिर पर बोलने से परहेज किया। दो अन्य परियोजनाओं की भी घोषणा करते हुए गडकरी ने कहा कि अयोध्या छावनी से मनकापुर गोंडा तक 70 किमी नेशनल हाइवे का निर्माण होगा। इसका डीपीआर बनाने का आदेश दे दिया गया है। साथ ही उन्‍होंने अयोध्या मे गिरने वाले पांच नालों को एसटीपी से साफ करने की योजना का ऐलान किया।डेप्‍युटी सीएम केशव मौर्य को गडकरी ने सलाह दी कि वह यूपी में ऑस्‍ट्रेलियन तकनीक की हवा में उड़ने वालीं बसें चलवाएं। इस पर मेट्रो से कम खर्च आएगा और जाम की समस्या भी समाप्त होगी। उन्‍होंने इसका प्रदर्शन करवाने का भी वादा किया।कार्यक्रम मे नितिन गडकरी के साथ प्रयागराज से अयोध्‍या पहुंचे डेप्‍युटी सीएम केशव मौर्य ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि दो दिन बाद वह फिर अयोध्या आ रहे हैं, तब बोलेंगे। उन्‍होंने जयश्रीराम के नारे लगवाते हुए राम मंदिर की ओर इशारा करते हुए कहा कि बहुत काम हो गया है। इस मामले में हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्‍होंने अयोध्या के विकास में योजनाओं की झड़ी लगाने के लिए गडकरी की प्रशंसा की।लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर अयोध्या के पास हाइवे का सौंदर्यीकरण।अयोध्या से अकबरपुर खंड का फोर लेन निर्माण।46 किमी लंबे अयोध्या रिंग रोड का निर्माण।262 किमी लंबे राम वनगमन मार्ग का निर्माण।275 किमी लंबे 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के बीकापुर रूदौली मूर्तिहनघाट तक का 91 किमी तक का निर्माण।- बस्ती मे सरयू नदी पर रिवर पोर्ट बना रहे हैं। अयोध्या से बांग्‍लादेश तक जल परिवहन जल्द शुरू होगा। पानी में उतरने वाले हवाई जहाज की सेवाएंं भी शुरू होंगी।- प्रयागराज से वाराणसी तक जल परिवहन सेवा 80 किमी प्रति घंटा की गति से चलेगी। 280 लाख टन माल बनारस-प्रयागराज से बंगाल तक जा सकेगा। इसका किराया बेहद सस्ता होगा।- रूस से 80 किमी रफ्तार से चलने वाली एयरबोट मंगाई जा रही हैं जो काशी से प्रयागराज के बीच जल्द चलने लगेंगी।- अगले मार्च तक गंगा सौ फीसदी निर्मल स्वच्छ हो जाएगी। नमामि गंगे से 40 करोड़ धनराशि देकर यह प्रॉजेक्ट पूरा किया जाएगा।


Source: Navbharat Times February 08, 2019 16:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */