CM से मिलने के लिए बड़ी तेजी में थे विधायक जी... मुस्कुराते हुए जल्दी-जल्दी मंच पर पहुंचे, पर तभी हो गई उनसे चूक, अब वायरल हो रहा Video - News Summed Up

CM से मिलने के लिए बड़ी तेजी में थे विधायक जी... मुस्कुराते हुए जल्दी-जल्दी मंच पर पहुंचे, पर तभी हो गई उनसे चूक, अब वायरल हो रहा Video


हिंगोली ( )। प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने की जल्दबाजी नेताजी को भारी पड़ गई। स्टेज पर हाथ मिलाने जा ही रहे थे कि पैर फिसल गया और नेताजी सीधे नीचे आ गिरे। गनीमत रही कि चोट नहीं आई, कार्यकर्ताओं ने उन्हें उठाया तो फिर सीढ़ियों से चढ़कर दोबारा स्टेज पर पहुंच गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।किसान सभा में पहुंचे थे सीएम फडणवीस और मंत्री- वायरल हो रहा ये वीडियो 6 फरवरी को हिंगोली में हुई किसान और स्वयं सहायता समूह की सभा का है।- सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे (Minister Pankaja Munde) इस सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।- वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हिंगोली विधानसभा सीट से BJP के विधायक तानाजी सखारामजी मुटकुले (Tanaji Sakharamji Mutkule) सीएम से मिलने के लिए स्टेज पर पहुंचते हैं।- लेकिन नेताजी इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते कि वे स्टेज के किनारे पर पहुंच गए हैं, इससे वे फिसलकर नीचे आ गिरते हैं। उन्हें फिसलता देख मंत्री मुंडे और वहां मौजूद कार्यकर्ता उन्हें गिरने से बचाने की नाकाम कोशिश करते भी दिखाई पड़ते हैं।- इसके बाद नेता जी संभलकर दोबारा स्टेज की तरफ बढ़ते हैं और सीढ़ियां चढ़कर फिर से मंच पर पहुंच जाते हैं। इस बार खुद सीएम फडणवीस हाथ बढ़ाकर नेताजी को अपने बगल में बुला लेते हैं। फिर सभी एकसाथ हाथ ऊपर करके जनता करते दिखाई देते हैं।


Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */