हसीना परकार का समधी जांच के घेरे मेंSunil.Mehrotra@timesgroup.comशुक्रवार को सांताक्रूज में 50 साल के हाजी अब्दुल्ला खान का कत्ल कर दिया गया। मुंबई क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस इस केस में हसीना पारकर के समधी आमिरशाद खान की भूमिका की जांच कर रही है।अब्दुल्ला के भाई नुरुल्ला ने एनबीटी को बताया कि शुक्रवार को नमाज के बाद करीब सवा दो बजे अब्दुल्ला बाइक से दुकान लौट रहे थे। बीच रास्ते ज्यादा मिट्टी की वजह से बाइक की स्पीड कम हो गई। उसी दौरान 6 से 7 लोगों ने अब्दुल्ला को घेरा। उन पर लोहे की रॉड से हमला किया। फिर चाकू से उनका गला काट दिया। उनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। वाकोला पुलिस के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी अपनी जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर मौजूद कुछ गवाहों से पूछताछ की गई। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी भी अपने हाथ में लिए हैं। उसी आधार पर क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी का कहना है कि इस केस में हसीना पारकर का समधी आमिरशाद खान भी जांच के घेरे में आया है। यह हसीना के बेटे दानिश का ससुर है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी के अनुसार, ऐसा लगता है कि अब्दुल्ला का कत्ल किसी बिल्डर की प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद में किया गया है।नुरुल्ला ने एनबीटी से कहा कि वाकोला पुलिस में परिवार की तरफ से जो शिकायत की गई है, उसमें आमिरशाद खान का नाम है। भाई का कहना है कि डेढ़ साल पहले भी आमिरशाद ने दुकान में घुसकर अब्दुल्ला को पीटा था। दस दिन पहले भी आमिरशाद आया था और धमका कर गया था कि तुम्हारा जल्द ही मर्डर करवा देंगे।साथ में फोटो: हसीना पार्कर
Source: Navbharat Times December 22, 2018 04:07 UTC