New Tata Tigor EV Price In India: टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक फीचर्स: टाटा लाया नई टिगोर ईवी, फुल चार्ज पर चलेगी 213 किलोमीटर - News Summed Up

New Tata Tigor EV Price In India: टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक फीचर्स: टाटा लाया नई टिगोर ईवी, फुल चार्ज पर चलेगी 213 किलोमीटर


Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक सिडैन कार Tigor EV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया। नई टिगोर ईवी में प्रमुख बदलाव इसके बैटरी पैक और रेंज में हुआ है। पहले के मुकाबले अब इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और इसकी रेंज भी ज्यादा है। साथ ही नई टिगोर ईवी टाटा मोटर्स की पहली कार है, जो प्राइवेट खरीदारों (पर्सनल यूज) के लिए भी उपलब्ध है। हालांकि, प्राइवेट और कमर्शल खरीदारों के लिए यह इलेक्ट्रिक कार अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है और दोनों की कीमत में बड़ा अंतर भी है।दरअसल, सरकार की फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी सिर्फ कमर्शल यूज के लिए बेची जाने वाली कारों पर मिलती है, इसलिए प्राइवेट और कमर्शल खरीदारों की कीमत में अंतर है। टिगोर ईवी तीन वेरियंट (XE+, XM+ और XT+) में उपलब्ध है। कमर्शल खरीदारों के लिए इसकी शुरुआती कीमत 9.44 लाख और प्राइवेट खरीदारों के लिए 13.09 लाख रुपये है।ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक टिगोर एक बार फुल चार्ज होने पर 213 तक चलेगी। वहीं, पुराना वेरियंट, यानी स्टैंडर्ड टिगोर ईवी फुल चार्ज पर 142 किलोमीटर तक का रेंज देती है। नई इलेक्ट्रिक टिगोर में 21.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जबकि पुराने मॉडल में 16.2kWh बैटरी पैक दिया गया था। इलेक्ट्रिक टिगोर में 72V, 3-फेस AC इंडक्शन मोटर है, जो 4,500rpm पर 30kW (41hp) का पावर और 2,500rpm पर 105Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार में दो ड्राइविंग मोड्स (ड्राइव और स्पोर्ट) दिए गए हैं।इलेक्ट्रिक टिगोर के टॉप वेरियंट XT+ में ब्लूटूथ के साथ हार्मन का 2-DIN ऑडियो सिस्टम, यूएसबी और एयूएक्स कनेक्टिविटी, 14-इंच अलॉय वील्ज, हाइट अजस्टेबर ड्राइवर सीट, शार्क फिन ऐंटीना और एलईडी टेल लैम्प्स दिए गए हैं। ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) सभी वेरियंट में है। XE+ वेरियंट में सिर्फ ड्राइवर साइड एयरबैग और अन्य दोनों वेरियंट में ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं।नई इलेक्ट्रिक टिगोर 30 शहरों में उपलब्ध है। टाटा इस कार के साथ 3 साल/1.25 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी दे रहा है। मार्केट में इसकी टक्कर महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ई-वेरिटो से होगी।


Source: Navbharat Times October 10, 2019 03:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */