खास बातें केंद्र ने चीफ जस्टिस की सुरक्षा समीक्षा की चिंता जताते हुए कहा- कोई भी CJI को माला पहना सकता है 'कोई भी CJI के साथ सेल्फी ले सकता है'भारत के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की सुरक्षा, सिक्योरिटी एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई है. इस मामले पर गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और इंटेलीजेंस ब्यूरो ने एक मीटिंग के दौरान चर्चा की. एएनआई के मुताबिक मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि सीजेआई की सुरक्षा बहुत कमजोर है. Ayodhya Case : सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की मियाद घटाई, अब सिर्फ चार दिन और होगी बहसहाईलेवल की मीटिंग के बाद सीजेआई की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों को कहा गया है कि उनके(सीजेआई) काफिले की पार्किंग को सुरक्षित करने के लिए या तो एक करीबी निकटता टीम या एक करीबी रिंग टीम को तैनात करें. पत्र में कहा गया, 'वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के लिए आवश्यक है कि सभी हितधारकों को अतिरिक्त कदम उठाने चाहिए.'
Source: NDTV October 10, 2019 03:09 UTC