Navratri 2019 Puja Samagri: इन पूजा सामाग्री के साथ करें माता रानी की पूजा - News Summed Up

Navratri 2019 Puja Samagri: इन पूजा सामाग्री के साथ करें माता रानी की पूजा


नई दिल्ली, जेएनएन। श्राद्ध खत्म होने को हैं और नवरात्री का पावन त्यौहार शुरू होने ही वाला है। इस दौरान लोग 9 दिन तक दुर्गा मां के नौ अवतारों की पूजा अर्चना करते हैं। घर में माता-रानी की सिंहासन सजाते हैं। कई लोग तो अपने घर में नौ दिनों तक हवन भी करते हैं। इसके लिए लोगों को कई सामानों की जरूरत होती है। कई बार हम कुछ सामान खरीदना भूल जाते हैं और आखिरी समय पर भागना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे हैं जिसमें पूजा की पूरी सामाग्री एक साथ उपलब्ध कराई जाती है।1. इस पूजा सामग्री पैक में 31 पूजा आइटम दिए गए हैं। इसमें 10 ग्राम का जर्मन सिल्वर कॉइन, एक पूजा थाली, धूप, अगरबती, कपूर, मोली, रोली, सिंदूर, रूई बत्ती गोल या लंबी अखंड ज्योत, सुपरी, लॉन्ग, इत्र, शहद, केसर, जनेऊ, गंगा जल, हल्दी, कॉड़ी, चंदन, चावल, कमल गट्टे, मजीठा, जायफल, चांदी वर्क, इलायची, धनिया, पिली सरसों, चम्मच, स्टील की प्लेट, कलावा, हाथ और धूंधरू उपलब्ध कराई गई है। इसकी वास्तविक कीमत 799 रुपये है। लेकिन इसे 300 रुपये के डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Buy Now on Amazon2. इस पूजा किट में 41 चीजें दी गई हैं। इसमें माता की फोटो, दुर्गा चालीसा, गंगाजल, शहद, कलावा, सुपारी, मिश्री, लोबान, अक्षत, लौंग, इलायची, अगरबती, सिंदूर, जनेऊ, कपूर, पंचमेवा, कुमकुम, हल्दी, अष्टगंधा जैसी पूजा की चीजें उपलब्ध कराई गई हैं। इसकी वास्तविक कीमत 1,000 रुपये है। इसे 501 रुपये के डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Buy Now on Amazon3. इस पूजा किट की कीमत 1,350 रुपये है। इसे 821 रुपये के डिस्काउंट के साथ 529 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें माता का पोस्टर, मोली, रोली, मेंहदी, काजल, बत्ती, माता चुन्नी, दुर्गा चालीसा, धूप बत्ती, लाल कपड़ा, सफेद कपड़ा, पीला कपड़ा, जनेऊ, जौं, कपूर, चावल, लौंग और इलायची उपलब्ध कराई गई हैं। Buy Now on Amazon


Source: Dainik Jagran September 27, 2019 05:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */