Navratra 2019: नवरात्र में कर रहे हैं उपवास तो इन नियमों का पालन करना है जरूरी - News Summed Up

Navratra 2019: नवरात्र में कर रहे हैं उपवास तो इन नियमों का पालन करना है जरूरी


Updated: Apr 02, 2019 16:01 pm ISTnavratra 2019 follow these rules in navratra is necessaryनवरात्र में उपवास रखने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। चैत्र नवरात्र इस वर्ष 6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और 14 अप्रैल को रामनवमी के साथ समापन होगा। नवरात्र में कुछ भक्‍तजन पूरे 9 दिन उपवास करके मां भगवती की पूजा आराधना करते हैं। मगर खास बात यह है कि नवरात्र में उपवास करने पर साफ-सफाई और शुद्धता का खासा ध्‍यान रखना जरूरी होता है। पूजा की सभी सामग्री पूरी होनी चाहिए और स्‍वच्‍छता के साथ व्रत को सम्‍पन्‍न करना चाहिए। साथ ही उपवास रखने वालों के लिए कुछ विशेष नियम भी होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है। आइए जानते हैं क्‍या हैं ये नियम…


Source: Navbharat Times April 02, 2019 10:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...