NTA UGC NET Admit Card June 2019: एनटीए नेट ऐडमिट कार्ड 2019 थोड़ी देर में होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड - News Summed Up

NTA UGC NET Admit Card June 2019: एनटीए नेट ऐडमिट कार्ड 2019 थोड़ी देर में होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड


UGC NET Admit Card June 2019: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आज यूजीसी नेट ऐडमिट कार्ड जारी करेगी। इन ऐडमिट कार्ड को आप ऑफिशल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। NTA UGC NET 2019 परीक्षा का आयोजन 20 जून से हो रहा है ये परीक्षा 20,21,24,25,26,27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी।परीक्षा दौरान आवेदकों को दो पेपर्स को हल करना होगा इसके लिए कुल 3 घंटे का समय मिलेगा। दो पेपर्स के बीच में कोई ब्रेक नहीं होगा। UGC NET June 2019 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट के पेपर का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक किया जाएगा।UGC NET Exam 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च को शुरू हुई थी जो 30 मार्च 2019 तक चली थी। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन एनटीए साल में दो बार करता है। पिछली इस परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2018 तक हुआ था। इसका आयोजन देशभर के 91 शहरों में एक साथ किया जाता है।एनटीए, यूजीसी नेट 2018 के एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजेगा। जिन आवेदकों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन्हे अपने एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। ध्यान रहे कि पहली शिफ्ट में सुबह 8.30 बजे के बाद और दोपहर की शिफ्ट में 1.30 के बाद आवेदकों को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। अगर आपको यूजीसी नेट से संबधित कोई सवाल पूछना है तो 8076535482, 7703859909 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet-nta@nic.in, queries.net.nta@gmail.com ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैं।


Source: Navbharat Times May 15, 2019 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */