सीबीएसई / 10वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव की तैयारी, सब्जेक्टिव सवाल बढ़ेंगे ताकि लिखने की स्किल सुधरे - News Summed Up

सीबीएसई / 10वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव की तैयारी, सब्जेक्टिव सवाल बढ़ेंगे ताकि लिखने की स्किल सुधरे


Dainik Bhaskar May 15, 2019, 02:34 PM ISTएक्सपर्ट ने कहा- इससे छात्रों की लिखने-पढ़ने की स्किल और थॉट प्रोसेस को बढ़ाया जा सकेगाबोर्ड के अधिकारी ने कहा- परीक्षा के पूरे क्वेश्चन पेपर नहीं बदले जाएंगेएजुकेशन डेस्क. सीबीएसई 10वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या कम कर सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि छात्रों की लिखने-पढ़ने की स्किल, प्रैक्टिकल नॉलेज और थॉट प्रोसेस को बढ़ाया जा सके।बदलाव के बाद सेंपल पेपर जारी किए जाएंगेबोर्ड के अधिकारी के कहा कि इसे एक प्रोजेक्ट की तरह शुरू किया जा रहा है। बदलाव फाइनल होने के बाद छात्रों को नए पैटर्न के सैंपल पेपर भी जारी किए जाएंगे। इससे छात्र नए पैटर्न को समझ सके और लिखने-पढ़ने की स्किल बढ़ा सके। बोर्ड के एक्सपर्ट इस नए पैटर्न पर विचार कर रहे हैं, जिससे प्रश्नों की संख्या कम कर प्रत्येक प्रश्न के मार्क्स को बढ़ा सके।छात्रों की सब्जेक्टिव उत्तर लिखने की थॉट प्रोसेस बढ़ेगीएक्सपर्ट का मानना है कि ऐसा करने से छात्रों की सब्जेक्टिव उत्तर लिखने की थॉट प्रोसेस बढ़ेगी। बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरे क्वेश्चन पेपर को नहीं बदला जाएगा। इसमें कुछ मामूली बदलाव ही किए जाएंगे।


Source: Dainik Bhaskar May 15, 2019 08:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */