NPS: अब Aadhaar e-KYC के जरिए ऑनलाइन खोलें एनपीएस खाता, यह है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस - News Summed Up

NPS: अब Aadhaar e-KYC के जरिए ऑनलाइन खोलें एनपीएस खाता, यह है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस


अब "New Registration" में खाते के प्रकार का चयन करें। उसके बाद भारतीय नागरिक, एआरआई या ओसीआई में से एक विकल्प का चयन करें।स्टेप 4. अब "Register With" में से “Aadhaar Online/Offline KYC” विकल्प का चयन करें। अब इसके बाद ‘Tier types’ में से "Tier I only" विकल्प का चयन करें।स्टेप 5. अब आपको 12 अंकों का आधार या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी दर्ज करनी होगी और उसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।स्टेप 6. अब आपको एनपीएस पंजीकरण प्रॉसेस के लिए दूसरे मांगे गए विवरण दर्ज करने होंगे।स्टेप 9. अब आपको अपना पहला एनपीएस योगदान देना होगा और ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके साथ ही आपका एनपीएस खाता खुल जाएगा।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 04, 2021 08:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */