NEWS RECEIVED FROM DPRO MANDI FOCUSING DC MANDI SH.अपूर्व देवगन AND OTHER EVENTS- PART-2 - News Summed Up

NEWS RECEIVED FROM DPRO MANDI FOCUSING DC MANDI SH.अपूर्व देवगन AND OTHER EVENTS- PART-2


उपायुक्त ने की महोत्सव की तैयारियों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षतामंडी, 05 जनवरी। मंडी में आगामी 16 फरवरी से 22 फरवरी, 2026 तक आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2026 की तैयारियों से संबंधित एक बैठक का आयोजन आज यहां उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला समिति अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में किया गया।उपायुक्त ने कहा कि देश-विदेश में विख्यात मंडी का शिवरात्रि महोत्सव देव आस्था एवं यहां की समृद्ध संस्कृति का वाहक है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस महोत्सव को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए आयोजन समिति को सभी विभागों एवं सदस्यों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में पधारने वाले देवताओं को समय पर निमंत्रण के साथ ही उनके स्वागत, रहने व ठहराव स्थल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में देवता उप-समिति गठित की गई है।देवताओं के बैठने के लिए बनेगा स्थायी एवं शोभनीय स्थलअपूर्व देवगन ने कहा कि पड्डल मेला मैदान में देवताओं के बैठने के लिए स्थायी एवं शोभनीय स्थल निर्मित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं को भी देव भ्रमण श्रृंखला में देव-दर्शन की और बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बड़ा देव कमरूनाग सहित सभी देवी-देवताओं को समय पर निमंत्रित करने के साथ ही महोत्सव के दौरान देवक्रम एवं देव परंपरा को अक्षुण बनाए रखने में सर्व देवता समिति व सभी संबंधितों से सहयोग का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मंडी जनपद के देवी-देवताओं के आवागमन के लिए समुचित प्रबंध समय पर सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों व संबद्ध एजेंसियों को निर्देश दिए कि पधर एवं तुंगल घाटी की ओर से आने वाले देवी-देवताओं की सुविधा के दृष्टिगत निर्माणाधीन सड़क मार्गों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।मंडी की देव संस्कृति से जुड़ेंगे पर्यटकउपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन विशेष विषयवस्तु (थीम) पर आधारित होगा। अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक परेड के माध्यम से इस महोत्सव को वैश्विक स्वरूप प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे। वॉयस ऑफ शिवरात्रि के लिए समय रहते तैयारियां पूर्ण करने को कहा। भाषा-संस्कृति विभाग के सौजन्य से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कला एवं साहित्य महोत्सव के तहत शास्त्रीय नृत्य व गायन, भजन संध्या, नाटक मंचन, कवि सम्मेलन के साथ ही बजंतरियों की वाद्य यंत्र प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए शिवरात्रि महोत्सव यहां की देव-संस्कृति व पुरातन परम्पराओं को जानने-समझने का एक अच्छा अवसर रहता है। पर्यटन विभाग से आग्रह किया कि वे शिवरात्रि के दौरान यहां अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें।प्रदर्शनी स्थल पर सजेगा मंडी आर्ट फेस्टिवलअपूर्व देवगन ने कहा कि मेला मैदान में विभागीय प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस बार इसमें नए आयाम जोड़ते हुए मंडी आर्ट फेस्टिवल का भी आयोजन यहां किया जाएगा। इसमें मंडी सिल्क, मंडी कलम सहित विभिन्न हस्तशिल्प व अन्य कलाओं का प्रदर्शन विशेष तौर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव को भव्यता प्रदान करते हुए मंडी शहर के सभी प्रमुख मंदिरों, प्रमुख भवनों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों में रौशनी से सजावट की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समय रहते तैयारियां पूर्ण करने को कहा। महोत्सव की स्मारिका के लिए समय पर आलेख प्राप्त करने व इसका प्रकाशन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसमें मंडी नगर की स्थापना के पांच सौवें वर्ष में प्रवेश सहित विविध पहलुओं को जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा।डस्टबिन न रखने पर भरना होगा जुर्मानाउपायुक्त ने कहा कि पड्डल मैदान में स्टॉल आवंटन की प्रक्रिया समय पर पूरी कर ली जाए। यहां पर खाद्य सुरक्षा, अग्निशमन सेवाओं के व्यापक प्रबंध, मेला मैदान व शहर में साफ-सफाई को लेकर समुचित प्रबंध समय पर करने के लिए नगर निगम मंडी व संबंधित विभागों से समन्वित कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी स्टॉल में डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इसकी अवहेलना करने पर संबंधित व्यापारी को जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है। नगर निगम को अधिक संख्या में डस्टबिन व सफाई कर्मचारी तैनात करने के भी निर्देश दिए।इन मदों पर भी हुई चर्चाबैठक में सुरक्षा व्यवस्था, वित्तीय स्रोत, खेल प्रतियोगिताओं की समय पर तैयारियां पूर्ण करने सहित यातायात, बिजली आपूर्ति, जल आपूर्ति, सड़कों के उचित रखरखाव, परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, शहर की साज-सजावट सहित अन्य मदों पर विस्तार से चर्चा की गई।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया।ये रहे उपस्थितबैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा, सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Source: NDTV January 05, 2026 19:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */