पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रवास कार्यक्रम के समन्वयक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर दो बजे उदयपुर में और शाम 4.15 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कोलायत में और शाहजहांपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. दूसरी तरफ, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद सोनिया गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी और प्रियंका रायबरेली जिले के अमावां ब्लॉक और मेजरगंज में जनसभा करेंगी.
Source: NDTV April 21, 2019 20:48 UTC