NEET-UG Paper Leak: जंतर-मंतर पर छात्रों का अनिश्चिकालीन धरना जारी, इस मांग पर अड़े; कल हिरासत में लिए गए थे कई छात्र - News Summed Up

NEET-UG Paper Leak: जंतर-मंतर पर छात्रों का अनिश्चिकालीन धरना जारी, इस मांग पर अड़े; कल हिरासत में लिए गए थे कई छात्र


गुरुवार को सुबह छात्र जंतर-मंतर पर जुट गए हैं। बुधवार को छात्रों ने धरना शुरू किया था, लेकिन शाम को दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसके बाद जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय ने प्रदर्शन का आह्वान किया है।जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के नेतृत्व में विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से नीट-यूजी दोबारा कराए जाने को लेकर जंतर-मंतर धरना जारी रखा है।सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन में लिया था भागबुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और दिल्ली विश्वविद्यालय के क्रांतिकारी युवा संगठन सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था।उन्होंने नीट-यूजी परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा लेने और परीक्षाओं के केंद्रीकरण को समाप्त करने की भी मांग की है। जेएनयूएसयू ने पीएचडी में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर से आयोजित परीक्षा को समाप्त करने की मांग की गई है।बता दें कि परीक्षाओं की "अखंडता" से समझौता किए जाने के इनपुट के बाद यूजीसी-नेट और नेट पीजी सहित एजेंसी द्वारा आयोजित कई परीक्षाएं रद्द कर दी गईं।एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दियाशिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।यह भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली सरकार की आय में हुआ बड़ा मुनाफा, तेज हुई विकास की रफ्तार; आखिर क्या हैं बढ़ोतरी के बड़े कारण? एनटीए के कामकाज की समीक्षा करने और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए पूर्व इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है।यह भी पढ़ें- Delhi News: AAP नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध-प्रदर्शन, केजरीवाल को रिहा करने की मांग; बोले- ED-CBI का दुरुपयोग करो बंद


Source: Dainik Jagran June 27, 2024 13:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...