Muzaffarpur Bus Fire : मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड में लगी आग, तीन बसें खाक - News Summed Up

Muzaffarpur Bus Fire : मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड में लगी आग, तीन बसें खाक


मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड में अचानक आग लगने से तीन बसें जलकर राख हो गईं। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, मगर आग पर काबू पाना मुश्किल था।फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर नियंत्रण पाने की कवायद शुरू की गई। बस स्टैंड में कई बसें एक साथ खड़ी थी। एक बस में आग लगी फिर उसके अगल-बगल खड़ी दो बसों में भी आग लग गई। सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस का कहना है कि बस पर यात्री नहीं थे। सभी बस स्टैंड में खड़ी थी। इसी दौरान एक बस में आग लग गई। इसके बाद दो बसों को चपेट में ले लिया। आग लगने का सही कारण का पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है। लेकिन, दमकलकर्मियों का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी।


Source: Navbharat Times May 04, 2021 15:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */