Mustard Varieties: अक्टूबर में सरसों की इन चार किस्मों की करें खेती, बंपर होगी पैदावार! - News Summed Up

Mustard Varieties: अक्टूबर में सरसों की इन चार किस्मों की करें खेती, बंपर होगी पैदावार!


IARI Mustard Varieties: अक्टूबर में IARI द्वारा विकसित पूसा सरसों की चार उन्नत किस्में – पूसा डबल जीरो सरसों 31, पूसा सरसों 32, पूसा डबल जीरो सरसों 33, और पूसा डबल जीरो सरसों 34 की बुवाई करें और पाएं बेहतर उपज और उच्च गुणवत्ता का तेल. तेल की मात्रा 38% तक होती है, और यह सफेद रतुआ रोग के प्रति प्रतिरोधी होती है. बुवाई का समय: सरसों की इन उन्नत किस्मों की बुवाई 15-20 अक्टूबर (समय पर बुवाई), 1-20 नवंबर (देर से बुवाई) होती है. निष्कर्षभारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), पूसा द्वारा विकसित सरसों की ये उन्नत किस्में खेती में सुधार के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित हो रही हैं. साथ ही, ये किस्में जलवायु की कठिन परिस्थितियों में भी अच्छा उत्पादन देती हैं, जिससे किसानों का जोखिम कम होता है.


Source: Dainik Jagran October 07, 2024 06:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...