Jabalpur news । हाथों में त्रिशूल और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लेकर माँ दुर्गा ने गरबा खेला, तो वहीं माँ काली के रौद्र रूप, राधा-कृष्ण, भगवान शंकर और माता पार्वती की वेशभूषा में भी प्रतिभागी नजर आए। सितारों सी जगमगाती रोशनी के बीच गुजराती गीतों पर ताल से ताल मिलाकर संस्कारधानी वासी खूब झूमे। जी हाँ, एमएलबी ग्राउंड में दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों का उत्साह भी दोगुना दिखाई दिया। लाइव म्यूजिक पर आयो-आयो नवरात्र त्योहार अम्बे मैया तेरी जय जयकार.., रात श्याम सपने में आए.., पंखिड़ा ओ पंखिड़ा.., काली-काली अमावस की रात में...। जैसे गीतों पर गरबा, सिंगल रास, कपल रास और फोक डांस भी किया।आकर्षित करते डिफरेंट गेटअपप्रतिभागियों ने ना सिर्फ गरबा सीखने में मेहनत की है, बल्कि परिधानों में की गई कलाकारी भी उनकी मेहनत बयाँ करती है। महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों प्रियेश और रिया ने बताया कि करीब दो महीने पहले से वे गरबा कॉस्ट्यूम तैयार करने लगते हैं। इसमें मोरपंख, एलईडी, झिलमिलाती लाइट्स, कलरफुल फैब्रिक, कौड़ी और स्टोन का यूज करते हैं। पगड़ी, डांडिया और एसेसरीज़ में भी खास सजावट देखने मिली।एक नजर में...- प्रतिभागियों के साथ गरबा देखने पहुँचे लोग भी पारंपरिक गुजराती पोशाक में दिखाई दिए। गर्ल्स लहंगा-चोली, साड़ी, सूट में तो बाॅयज केड़िया, कुर्ता-पजामा और धोती-कुर्ते में नजर आए।- दर्शकों के लिए बनाए गए ओपन सर्किल में भी लोगों ने गरबा खेला। सुंदर सजावट के साथ पिक्चर्स क्लिक किए और वीडियोज़ बनाकर डे को मेमोरेबल बनाया।मुकुट में माँ का चेहराबड़े साइज की पगड़ी में माँ दुर्गा का चेहरा भी नजर आया, जोकि परिसर में आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही केड़िया में मिनी साइज की टोकरी और उसमें छोटे-छोटे गुड्डा-गुड़िया भी देखने मिले। इसके साथ ही कपल ड्रेस, माँ और बेटी की मैचिंग ड्रेस, राजपुताना लुक भी खास रहा। मराठी लुक में तैयार संचिता, शिवानी, नयन और कामिनी ने बताया िक उन्होंने पहले ही डिसाइड किया था कि सेकेंड डे पर महाराष्ट्रियन लुक क्रिएट करेंगी। नौवारी साड़ी, मराठी नथ और चन्द्रमा स्टाइल बिन्दी से लुक कंप्लीट किया।ये रहे विजेतागरबा महोत्सव में बेस्ट्र ड्रेस मेल प्रियेश शर्मा, बेस्ट ड्रेस फीमेल प्रियंका कुकरेजा और साधना सोनी, बेस्ट गरबा मेल प्रिंस सोनी, बेस्ट गरबा फीमेल पूजा वीरा, बेस्ट ड्रेस किड्स भूमि यादव और बेस्ट गरबा किड्स प्रकृति वर्मा को चुना गया। जजमेंट सोनिया बड़ेरिया ने किया। इस अवसर पर संगीत संचालन वीनू जोसफ, रिद्म डायरेक्टर उमेश सोनी, ड्रमर मनोज चौधरी, ढोल योगेश, जयेश और रवि, बेस गिटार हरीश, गायक प्रसन्न श्रीवास्तव और प्रिया श्रीवास्तव रहे। संचालन राजेश मिश्रा ने किया।
Source: Dainik Bhaskar October 07, 2024 06:32 UTC