Mumbai Samachar: बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर के लिए चलेंगी विशेष ट्रेन - special train to run from bandra terminus to bikaner - News Summed Up

Mumbai Samachar: बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर के लिए चलेंगी विशेष ट्रेन - special train to run from bandra terminus to bikaner


सांकेतिक तस्वीरशीतकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन के दो फेरे चलाने का फैसला लिया गया है। ट्रेन सं. 04702 की बुकिंग गुरुवार को शाम चार बजे से सभी यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इस ट्रेन के लिए नई किराया दरें लागू होंगी।-ट्रेन सं. 04702 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रविवार, 5 जनवरी को 15.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।-ट्रेन सं. 04701 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन शनिवार 4 जनवरी को बीकानेर से 11.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना जं., भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड जं., नागौर और नोखा स्टेशनों पर ठहरेगी।


Source: Navbharat Times January 02, 2020 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...