बराक ओबामा के फेवरेट गानों की लिस्ट में है प्रतीक का गाना शामिल, जानें- क्या है उनका जयपुर कनेक्शननई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने फेवरेट गानों की एक लिस्ट जारी की है। बराक ओबामा ने साल 2019 के खत्म होने के साथ ही साल के फेवरेट गानों की लिस्ट जारी की है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में एक भारतीय सिंगर का गाना भी शामिल है, जिसे सुनकर आप सर्दी में गर्मी का अहसास ले सकते हैं।हम आप कर रहे हैं दिल्ली के लड़के प्रतीक कुहड़ की, जिनके गाने को बराक ओबामा ने अपनी लिस्ट में शामिल किया है। बराक ओबामा ने उनके गाने Cold/Mess को फेवरेट लिस्ट में शामिल किया है। दरअसल, ओबामा ने 35 गानों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें प्रतीक का गाना शामिल है। प्रतीक भी बराक ओबाम की ये लिस्ट देखकर काफी खुश हैं।प्रतीक ने ट्वीट कर इसकी खुशी जाहिर की है। प्रतीक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- 'यह अभी हुआ और मुझे नहीं लगता कि मैं आज रात सो पाउंगा। मुझे पता नहीं है कि Cold/Mess उनके पास कैसे पहुंचा, लेकिन बराक ओबामा का शुक्रिया, शुक्रिया यूनिवर्स। मुझे लगता था कि 2019 इससे बेहतर नहीं हो सकता, लेकिन मैं गलत था। यह बेहद सम्मान की बात है।'ये है जयपुर कनेक्शनआपको बता दें कि प्रतीक का जन्म जयपुर में हुआ है और वो 16 साल की उम्र से म्यूजिक सीख रहे हैं। उन्होंने जयपुर की एक स्कूल से पढ़ाई की और वो उसके बाद न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने चले गए। उसके बाद दिल्ली आए और उन्होंने म्यूजिक में अपना करियर बनाने का फैसला किया।बता दें कि प्रतीक बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए गाना गा चुके हैं। बार बार देखा और साल 2018 में करावा में प्रतीक अपनी आवाज़ का जादू चला चुके हैं। उन्हेंने ना सिर्फ गाना गया है। इसके इतर उन्होंने गाने लिखे, और म्यूज़िक भी कम्पोज किया है। गाने के आने के बाद से वह अमेरिका में वायरल हो रहे हैं। वह अमेरिका गूगल के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हुए।Posted By: Rajat Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran January 02, 2020 02:48 UTC