\Bचरणों में दिख रही सत्ता की सीढ़ी\B1995 से लगातार मालाबार हिल सीट पर भाजपा प्रत्याशी मंगल प्रभात लोढ़ा की सत्ता कायम है। इस सीट को भाजपा का अभेद किला माना जाता है। इस विधानसभा में लोढ़ा के सामने कांग्रेस ने हीरा देवासी को टिकट दिया है। लोढ़ा के आगे देवासी की पहचान कुछ नहीं, लेकिन हीरा ने हार नहीं मानी है। जबसे उनकी उम्मीदवारी की घोषणा हुई, तब से वह लोगों के घरों में जाकर बुजुर्गों के पांव पकड़ रहे हैं। देवासी समर्थकों का कहना है विजय मिले या न मिले, आशीर्वाद तो जरूर मिलेगा।\Bगायब हैं पोस्टर किंग पुरोहित\Bकोलाबा विधानसभा सीट पर जब से भाजपा विधायक राज पुरोहित का पत्ता कटा है, तब से वह गायब हैं। हर अवसर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र को पोस्टर से रंगने वाले राज की अब सत्ता जाती दिख रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरोहित ने सत्ता के लिए बहुत से लोगों की नैया डुबोई है। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता जनक संघवी भी राज की हरकतों से नाराज होकर कांग्रेस में चले गए थे। लेकिन, अब वक्त बदल गया है, आजकल संघवी राहुल नार्वेकर का प्रचार कर रहे हैं, जबकि पोस्टर किंग अपने ही क्षेत्र से गायब हो गए हैं।
Source: Navbharat Times October 20, 2019 03:00 UTC