Mumbai Samachar: जसलोक का होगा विस्तार - expansion of jaslok - News Summed Up

Mumbai Samachar: जसलोक का होगा विस्तार - expansion of jaslok


रिपोर्टर, मुंबई: जसलोक अस्पताल का विस्तार किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, विस्तार के तहत अस्पताल में और सुविधा बढ़ाने के साथ ही यहां अत्याधुनिक सुविधाओं पर भी फोकस होगा। साथ ही अस्पताल ट्रस्ट की तरफ से ही चलाया जाएगा, इसके लिए किसी को अधिकार नहीं दिया जाएगा।बता दें कि ऐसी खबरें थी कि जसलोक अस्पताल को कोई एशियन हेल्थ केयर कंपनी द्वारा संचालित किया जाएगा। हालांकि अब अस्पताल न ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि अस्पताल ट्रस्ट द्वारा ही संचालित किया जाएगा और इस पर किसी का कोई अतिरिक्त अधिकार नहीं रहेगा। साथ ही 2023 तक अस्पताल के वर्तमान स्थान में 50 हजार वर्ग फुट का अतिरिक्त स्थान जोड़ा जाएगा। अस्पताल के विस्तार के तहत मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी बढ़ाने के साथ ही कैथराइजेशन लैबरोट्री की शुरुआत की जाएगी।


Source: Navbharat Times May 14, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */