Mumbai Samachar: अमिताभ को अस्पताल से छुट्टी - amitabh discharged from hospital - News Summed Up

Mumbai Samachar: अमिताभ को अस्पताल से छुट्टी - amitabh discharged from hospital


\Bरिपोर्टर, मुंबई : \Bबॉलिवुड कलाकार अमिताभ बच्चन को शुक्रवार की देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें गैस्ट्रोलॉजी विभाग में रखा गया था। उन्हें अस्पताल में नियमित जांच के लिए लाया गया था और फिलहाल उनकी स्थिति एकदम स्थिर है। अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद सफेद रंग की गाड़ी अमिताभ बच्चन घर के लिए निकले, गाड़ी की आगे वाली सीट पर अभिषेक बच्चन बैठे थे। बता दें कि मंगलवार को अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद कई तरह की अफवाहें भी चलने लगी थी, हालांकि अमिताभ के घर वापसी की खबर उनके चाहने वालों के लिए राहत भरी रही।


Source: Navbharat Times October 20, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */