मां को सम्मान देने वाले इस दिन को कई देशों में अलग-अलग तारीख पर सेलिब्रेट किया जाता है. लेकिन भारत में इस स्पेशल दिन को मई को दूसरे रविवार (When is Mother's Day) को मनाया जाता है. बता दें, मां को सम्मान देने वाले इस दिन की शुरुआत अमेरिका से हुई. मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. वैसे तो मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं, लेकिन फिर भी मदर्स डे के दिन मां को और सम्मान दिया जाता है.
Source: NDTV May 08, 2019 07:30 UTC