Modi temple: मुजफ्फरनगर में बनेगा पीएम मोदी का 'मंदिर'! मुस्लिम कार्यकर्ताओं की पहल - up muslims of muzaffarnagar want to build pm narendra modi temple - News Summed Up

Modi temple: मुजफ्फरनगर में बनेगा पीएम मोदी का 'मंदिर'! मुस्लिम कार्यकर्ताओं की पहल - up muslims of muzaffarnagar want to build pm narendra modi temple


मोदी मंदिर बनाना चाहते हैं बीजेपी कार्यकर्ताउत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीजेपी अल्‍पसंख्‍यक मोर्चे की कुछ महिलाओं ने डीएम से मिलकर एक 'म्‍यूजियम' बनाने के लिए एक ज्ञापन दिया। इस म्‍यूजियम को ये मुस्लिम महिलाएं ' मोदी मंदिर ' के नाम से बुला रही हैं। इस दल का प्रतिनिधित्‍व बीजेपी कार्यकर्ता समर गजनी और पार्टी की महिला शाखा की कार्यकर्ता रूबी गजनी कर रही थीं।मोदी मंदिर के बारे में समर गजनी ने कहा, 'पीएम मोदी बहुत अच्‍छा काम कर रहे हैं। उन्‍होंने देश और इसके नागरिकों के लिए बहुत अच्‍छा काम किया है। यहां तक कि उन्‍हें कई अन्‍य देशों ने सम्‍मानित किया है। इसलिए हम कृष्‍णापुरी इलाके में एक मोदी मंदिर बनाने जा रहे हैं।' बता दें कि यह पहल ऐसे समय पर सामने आई है जब संयुक्‍त अरब अमीरात सरकार ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' दिया है।अब बीजेपी के अल्‍पसंख्‍यक मोर्च के सदस्‍य प्रधानमंत्री मोदी के लिए कुछ हटकर करना चाहते हैं। समर गजनी और उनकी पत्‍नी ने कृष्‍णापुरी कॉलोनी में स्थित अपनी जमीन पर 'मोदी मंदिर' बनाने का फैसला किया है। रूबी गजनी महिला मोर्चा नगर हनुमंत मंडल की सदस्‍य हैं। दोनों लोग अब एक ट्रस्‍ट का पंजीकरण कराने की तैयारी कर रहे हैं जो इस मंदिर की देखभाल करेगा।समर गजनी ने मोदी मंदिर के बारे में कहा, 'हम एक म्‍यूजियम बनाने जा रहे हैं जिसे मोदी मंदिर के नाम से जाना जाएगा। हम इस मंदिर में पीएम मोदी के बारे में अधिक से अधिक सूचनाएं रखना चाहते हैं। हो सकता है कि इसके अंदर पीएम मोदी की प्रतिमा भी हो।' मुस्लिम कार्यकर्ताओं की यह पहल इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।


Source: Navbharat Times October 12, 2019 05:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */