BCCI में बड़ी भूमिका निभाएंगे अमित शाह के बेटे जय शाह, बस ऐलान होना बाकी - News Summed Up

BCCI में बड़ी भूमिका निभाएंगे अमित शाह के बेटे जय शाह, बस ऐलान होना बाकी


BCCI में बड़ी भूमिका निभाएंगे अमित शाह के बेटे जय शाह, बस ऐलान होना बाकीनई दिल्ली, अभिषेक त्रिपाठी। गुजरात क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव व गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह, एन. श्रीनिवासन के खास बृजेश पटेल, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और अनुराग ठाकुर के भाई अरुण सिंह धूमल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) में बड़ी भूमिकाओं में होंगे। इसमें जय शाह अध्यक्ष या सचिव में से कोई एक पद संभाल सकते हैं।यह सब शनिवार को दिल्ली और रविवार को मुंबई में होने वाली अनौपचारिक बैठक में तय होगा। शनिवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, पूर्व आइसीसी चेयरमैन एन. श्रीनिवासन, पूर्व आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और जय शाह के अलावा गांगुली के भी भाग लेने की संभावना है। इसके बाद रविवार को मुंबई में सभी राज्य संघों की बैठक होगी जिसमें शनिवार के निर्णय को बताकर उसमें सहमति ली जाएगी।जय एक साल के लिए बन सकते हैं अध्यक्ष23 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले बीसीसीआइ चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर है। हालांकि, लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर आ चुके सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ध्यान में रखें तो जय शाह लगभग एक साल तक ही अध्यक्ष पद पर रह सकते हैं क्योंकि लगातार छह साल राज्य संघ व बीसीसीआइ में पदाधिकारी रहने के बाद तीन साल का कूलिंग ऑफ लेना होता है।जय शाह पिछले पांच साल तक गुजरात राज्य क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रहे हैं और हाल ही में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, बीसीसीआइ के दिग्गजों का कहना है कि केंद्र सरकार जल्द ही नया खेल बिल लाएगी जिसे बोर्ड भी स्वीकार कर लेगा जिसके बाद स्थितियां बदल जाएंगी। कुल मिलाकर जय शाह अध्यक्ष या सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित होंगे।चुनाव के आसार नहींशनिवार को होने वाली बैठक में ही बीसीसीआइ के अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों के नाम तय होंगे। ये तय है कि यह चुनाव सर्वसम्मति से होंगे और एक पद पर दो नामांकन की संभावना ना के बराबर है। नए अधिकारी बीसीसीआइ की 23 अक्टूबर को होने वाली सालाना आम बैठक के बाद अपने पद संभालेंगे। पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष और मौजूदा सरकार में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की इस निर्णय में अहम भूमिका होगी।Posted By: Vikash Gaurअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 12, 2019 05:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */