मारुति सुजुकी स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन की कीमत लिमिटेड एडिशन मॉडल स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में 24,990 रुपये महंगा है। स्विफ्ट LXI ट्रिम लिमिडेट एडिशन को खरीदने के लिए आपको 5.43 लाख रुपये खर्च करने होंगे। वहीं टॉप मॉडल ZXI प्लस AMT स्पेशल एडिशन की कीमत 8.26 लाख रुपये है।कार में कोई मेकनिकल बदलाव नहीं इस कार में कोई मेकैनिल बदलाव कंपनी ने नहीं किया है। इस एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में लिमिटेड एडिशन मॉडल ज्यादा बोल्ड और डायनैमिक लुक के साथ आता है। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनी ने ऑल ब्लैक डॉमिनेंट थीम का इस्तेमाल किया है।
Source: Navbharat Times October 19, 2020 08:11 UTC