Malaika Arora बिना शादी किए बनाने वाली है मां हुई प्रेग्नेंट? उन्होंने Bollywood Bubble.com को दिए इंटरव्यू में कहा-'' नकारात्मकता फैलाना बहुत आसान है. कई बार एक जैसी बातें सामने आती हैं तो लोग उस पर यकीन भी करने लगते हैं. हमें पता है कि जिस प्रोफेशन में हम हैं, वहां ऐसी अफवाहों का फैलना आम है।अर्जून कपूर ने आगे कहा- ''हम काफी हद तक मीडिया के भरोसे रहते हैं कि हमारी बातें किस तरह से आम जनता तक पहुंच रही है. हम यह चाहते हैं कि आप लोग भी यह समझे कि हम भी इंसान ही हैं.
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2023 10:46 UTC