Mahindra ARJUN 605 DI PP Tractor: महिंद्रा ट्रैक्टर की अर्जुन सीरीज भारत में किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. अगर आप खेती को सुगम बनाने के लिए एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई पीपी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह अर्जुन ट्रैक्टर काफी अच्छी क्वालिटी वाले एयर फिल्टर के साथ आता है, इस ट्रैक्टर के इंजन से 2100 आरपीएम जनरेट होता है. महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई पीपी की कीमत / Mahindra ARJUN 605 DI PP Priceभारत में महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई पीपी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.75 लाख से 8.95 लाख रुपये रखी गई है. Mahindra & Mahindra अपने इस महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई पीपी ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है.
Source: Dainik Jagran December 23, 2023 07:38 UTC