US News: अमेरिका में खालिस्तानियों की शर्मनाक करतूत, हिंदू मंदिर पर हमला; दीवारों पर लिखे नारे - News Summed Up

US News: अमेरिका में खालिस्तानियों की शर्मनाक करतूत, हिंदू मंदिर पर हमला; दीवारों पर लिखे नारे


एएनआई, कैलिफोर्निया। अमेरिका में एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों की करतूत देखने को मिली है, यहां एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। एएनआई के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया के नेवार्क में एक हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखकर तोड़फोड की गई है।वहीं, नेवार्क पुलिस ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि ऐसा पहले बार नहीं है जब हिंदू मंदिरो को विदेशों में निशाना बनाया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर हमला किया गया था।ऑस्ट्रेलिया में पहले कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैंऑस्ट्रेलिया में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दो महीने पहले भी खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया था। उन्होंने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर ही हमला किया था। इस दौरान मंदिर की दीवार को नुकसान पहुंचाया था।वहीं, इस वर्ष जनवरी में तीन हिंदू मंदिरों को मेलबर्न में निशाना बनाया गया था। इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों की ओर से नारे लिखे गए थे। गौरतलब है कि मंदिरों पर हमले को लेकर भारत की ओर से विरोध जताया जा चुका है। आस्ट्रेलिया की सरकार से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की गई थी।


Source: Dainik Jagran December 23, 2023 05:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...