Maha Shivratri 2020 Puja Shubh Muhurat इस समय से शिवरात्रि आरंभ, जानें शिव पूजा का शुभ समय - News Summed Up

Maha Shivratri 2020 Puja Shubh Muhurat इस समय से शिवरात्रि आरंभ, जानें शिव पूजा का शुभ समय


MahaShivratri Date Shubh Muhurat महाशिवरात्रि इस वर्ष बहुत ही शुभ संयोग में मनाया जाएगा। इस साल ना तो तिथियों को लेकर कोई उलझन है ना पूजा के समय को लेकर विवाद। कई ग्रह भी शुभ स्थिति में हैं साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी इस दिन उपस्थित हो रहा है। लेकिन शिवरात्रि में शिवजी की पूजा के लिए सबसे उत्तम समय कब से कब तक रहेगा यह जानकर आप शुभ मुहूर्त में पूजा करें तो यह अति शुभ फलदायी होगा।महाशिवरात्रि पूजा निशीथ काल मेंइस साल महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में 21फरवरी शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा क्योंकि इस दिन निशीथ काल में यानी मध्यरात्रि में चतुर्दशी तिथि रहेगी। शास्त्रों में कहा गया है कि मध्यरात्रि में जिस दिन फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि हो उसी दिन शिव का महाव्रत महाशिवरात्रि की पूजा की जानी चाहिए।इस महाशिवरात्रि बना है यह महासंयोग, जीवन में 1 बार मिलता है ऐसा अवसरइस समय से चतुर्दशी तिथि का आरंभ21 फरवरी को शाम में 5 बजकर 20 मिनट के बाद से चतुर्दशी तिथि लग रही है। इससे पहले त्रयोदशी तिथि रहेगी। ऐसे में चतुर्दशी की पूजा संध्या काल में किया जाना अधिक शुभ फलदायी रहेगा। शिव पुराण के अनुसार जो भक्त शिवरात्रि की रात्रि में निशीथ काल में फूल, फल, नैवेद्य, चंदन सहित भगवान शिव की पूजा करते हैं और शिवपुराण का पाठ अथवा महामृत्युंजय मंत्र का जप करते हैं भगवान भोलेनाथ उन पर अति प्रसन्न होते हैं। इस रात 5 लाख महामृत्युंजय मंत्र का जप करने वाला व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी हो जाता है। इसलिए मध्यरात्रि में शिवजी का पूजन करन उत्तम फलदायी रहेगा।महाशिवरात्रि और शिवरात्रि में क्या है फर्क जानेंमहाशिवरात्रि पर इस समय लाभ योगवैसे सामान्य गृहस्थ जो संध्या काल में अथवा रात्रि में शिवजी का अभिषेक नहीं कर सकते वह दिन में भी शिवजी का अभिषेक कर सकते हैं। इस दिन श्रवण नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग होने से श्रद्धालु किसी भी समय शिवजी की पूजा करके पुण्य लाभ पा सकते हैं लेकिन सुबह बजकर 8 बजकर 19 मिनट से 9 बजकर 44 मिनट तक लाभ योग होने से इस समय पूजन करना लाभदायी होगा। इसके बाद 11 बजकर 9 मिनट तक अमृत काल रहेगा। इस समय आरोग्य सुख के लिए शिवजी का अभिषेक कर सकते हैं।महाशिवरात्रि विशेष मुहूर्त21 फरवरी को शाम 5 बजकर 20 मिनट से महाशिवरात्रि यानी चतुर्दशी तिथि आरंभ।21 फरवरी को आधी रात के बाद 12 बजकर 9 मिनट से रात 1 बजे तक निशीथ काल की पूजा होगी।लाभ चौघड़िया सुबह 8 बजकर 19 मिनट से 9 बजकर 44 मिनट तक।अमृत चौघड़िया सुबह 9 बजकर 44 मिनट से 11 बजकर 9 मिनट तक।


Source: Navbharat Times February 19, 2020 10:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */