कार सवार परिवार शादी में शामिल होने के लिए कसरावद जा रहा थामौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकालाDainik Bhaskar Nov 17, 2019, 01:41 PM ISTइंदौर. रविवार सुबह बड़वानी में मंडवाड़ा के पास कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। एक बच्ची गंभीर घायल है। कार सवार परिवार एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक, हादसे में कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे दब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला। सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार सवार परिवार अंजड़ का रहने वाला था और शादी में शामिल होने के लिए कसरावद जा रहा था।पुलिस ने बताया कि मृतकों में अकील मिर्जा, उनकी पत्नी कौसर, छोटी बेटी मोहरा (2), मुबारीक टेलर और उनकी पत्नी सुल्ताना हैं। अकील की बड़ी बेटी घायल है।
Source: Dainik Bhaskar November 17, 2019 05:26 UTC