FPI: FPI ने नवंबर में भारतीय पूंजी बाजारों में 19,203 करोड़ रुपये डाले - fpi infused rs 1,203 crore in indian capital markets in november - News Summed Up

FPI: FPI ने नवंबर में भारतीय पूंजी बाजारों में 19,203 करोड़ रुपये डाले - fpi infused rs 1,203 crore in indian capital markets in november


डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।प्रतीकात्मक तस्वीरविदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ( FPI ) ने नवंबर के पहले 15 दिन में घरेलू पूंजी बाजारों में 19,203 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उत्साहवर्धक घरेलू और वैश्विक कारकों की वजह से विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों के प्रति आकर्षण बढ़ा है। डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने एक से 15 नवंबर के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 14,435.6 करोड़ रुपये डाले। इस दौरान ऋण या बांड बाजार में उनका शुद्ध निवेश 4,767.18 करोड़ रुपये रहा। इस तरह उनका कुल शुद्ध निवेश 19,202.7 करोड रुपये रहा।इससे पहले अक्टूबर में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 16,464.6 करोड़ रुपये और सितंबर में 6,557.8 करोड़ रुपये का निवेश किया था। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के वरिष्ठ शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘एफपीआई के निरंतर प्रवाह से स्पष्ट है कि भारतीय शेयर बाजारों के प्रति उनका भरोसा बढ़ा है। जुलाई और अगस्त में उन्होंने निकासी की थी।’उन्होंने कहा कि अति धनाढ्यों पर अधिभार को वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय एवं पूंजी डालने जैसे कदमों, वाहन क्षेत्र के पुनरोद्धार के लिए राहत तथा कंपनी कर की दरों को तर्कसंगत करने जैसे उपायों से विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में निवेश कर रहे हैं। कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक अरुण मंत्री ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका चीन के बीच व्यापार करार की उम्मीद से भी एफपीआई का प्रवाह बढ़ा है।


Source: Navbharat Times November 17, 2019 05:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...