MP Weather Update: मॉनसून वापसी की ओर! मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हो सकती है बारिश, जानिए छत्तीसगढ़ का मौसम - News Summed Up

MP Weather Update: मॉनसून वापसी की ओर! मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हो सकती है बारिश, जानिए छत्तीसगढ़ का मौसम


Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। प्रदेश में अब बारिश का दौर थमने वाला है। बता दें कि देश सहित प्रदेश में मॉनसून विदाई की ओर है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की विदाई हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों से बारिश की विदाई हो गई है। प्रदेश के कुछ जिलों में अब बारिश का असर कम हो गया है। वहीं कुछ दिनों से लगी बारिश के रफ्तार के कारण गर्मी देखने को मिल रहा है। वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो वहां मौसम सामान्य रहने वाला है।17 जिलों में मॉनसून की विदाईबता दें कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला कम देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल ,रतलाम, झाबुआ, धार, नर्मदापुरम, सागर सम्भागों के भिंड, ग्वालियर, दतिया,निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर, उज्जैन, नीमच मंदसौर और इंदौर में बारिश नहीं हो सकती है। हालांकि आने वाले 1-2 दिनों में मौसम बदल भी सकता है।बारिश होने की संभावनामौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश न होने की रिपोर्ट दी है। बता दें कि दूसरी तरफ कई जिलो में बारिश होने की संभावनाएं भी जताई गई है। आज प्रदेश के सिंगरौली, डिंडौरी, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, सतना,उमरिया, कटनी में कहीं कहीं हल्की बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने बालाघाट, पन्ना, बैतूल सहित कई जिलों में वज्रपात की संभावनाएं जताई है।जानिए छत्तीसगढ़ के मौसम का हालपड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो वहां पर भी बारिश की स्थिति कम हुई है। प्रदेश में पिछले सप्ताह में बारिश हुई थी उसके मुताबिक इस हफ्ते में बारिश कम रिकॉर्ड की गई है। बता दें कि प्रदेश के बालोद, रामगढ़, रायगढ़, राजनंदगांव, कबीरधाम, बलरामपुर, बस्तर, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कोरबा और बीजापुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।


Source: Dainik Bhaskar October 04, 2023 02:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */