MP Election 2023: देवतालाब विधानसभा; लगातार चौथी बार खिलाया कमल - News Summed Up

MP Election 2023: देवतालाब विधानसभा; लगातार चौथी बार खिलाया कमल


MP Election 2023: रीवा। देवतालाब विधानसभा चुनाव के मुकाबले में एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी ने प्रदेश सरकार और अपने कामकाज का लोहा मनवाया। प्रदेश में भले ही परिवर्तन की लहर की बात चलती रही हो, लेकिन देवतालाब में यह लहर ठहराव के वक्त में तब्दील हो गई और भाजपा को जीत दिलाई क्षेत्र में कांग्रेस ने जहां एकजुटता दिखाई।वहीं बसपा ने एक मौका मांगा था लेकिन मतदाताओं ने अपने पुराने प्रत्याशी पर ही भरोसा जताते हुये उसे जीत दिलाई। देवतालाब की तरह ही रीवा जिले के सात विधानसभा में मतदाताओं ने परिवर्तन की लहर को ठहराव में तब्दील कर दिया और भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम देवतालाब विधानसभा से लगातार चौथी बार जीत का सहरा पहना दिया। देवतालाब के विधानसभा चुनाव में गिरीश गौतम के ही सगे भतीजे कांग्रेस प्रत्साशी पद्मेश गौतम को मुंह की खानी पड़ी। इतना ही नहीं पिछले वर्ष दूसरे स्थान पर रहीं सीमा जयवीर सिंह भी चौथे स्थान पर खिसक गई।रविवार की सुबह इंजीनियरिंग कालेज में शुरू हुई मतगणना के बाद प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थल पर जुटनी शुरू हो गई थी। क्षेत्र के समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही समर्थक अपने अपने प्रत्याशी के आवास पहुंच गए और मतगणना के आने वाले परिणामों पर जीत हार के कयास लगाते रहे। देवतालाब विधानसभा में भाजपा ने एकतरफा परिणाम सामने लाए। भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम ने पहले ही राउंड में 584 वोट से बढ़त हासिल की और वह लगातार अंतिम 20 राउंड तक यह बढ़त 24386 वोट से जीत में बदल गई। सुबह से लेकर शाम तक भाजपा प्रत्याशी एक ही स्थान पर रहे कांग्रेस दूसरे और बसपा तीसरे स्थान पर रही। देवतालाब में जीत हार का यह अंतर कोई नया रहा। गौरतलब है कि देवतालाब के भाजपा प्रत्याशी लगातार पांचवीं बार विधायक बने।उन्होंने एक बार मनगवां से जीत हासिल की थी और तीन बार देवतालाब से विधायक रहे। यह पांचवां मौका है जब गिरीश गौतम ने एक बार फिर जीत का सेहरा पहना है। हालांकि परिणाम पांच राउंड के बाद एकतरफा हो चुके थे, लेकिन जीत की घोषणा सुनते ही जहां विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने आतिशबाजी व गाजे बाजे के साथ खुशी का इजहार किया। देवतालाब से चौथी बार विधायक बने गिरीश गौतम से क्षेत्र की जनता क्षेत्र के विकास की उम्मीद कर रही है।पहले राउंड से ही मिली बढ़तदेवतालाब विधानसभा की मतगणना शाम 4 बजे ही समाप्त हो गई। विजेता गिरीश गौतम पहुंचे और अपना प्रमाण पत्र लेकर अपने निज आवास पहुंच गए। जहां समर्थकों की भीड़ जमा रही। जिस प्रकार से क्षेत्र में कांटे की टक्कर की बात की जा रही थी वह सब बाते पूरी तरह से फेल हो गई और सुबह से ही गिरीश गौतम ने बढ़त बनाई और वह लगातार 20 राउंड की मतगणना में आगे रहे। कांग्रेस से टिकट सीमा जयवीर सिंह को टिकट नहीं मिलने के बाद वह सपा से मैदान में उतरी थी और माना जा रहा है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी वह भाजपा को टक्कर देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे पर कांग्रेस और तीसरे पर बसपा प्रत्याशी मतगणना के हर चरण में बने रहें और अंतिम में गिरीश गौतम को विशाल अंतर से जीत मिली।देवतालाब का वोट प्रतिशतविजयी प्रत्याशी गिरीश गौतमवोट : 63722प्रतिशत : 40.99%अंतर : 24386वर्ष 2018 में मिले मतः 44459जीत का श्रेय : जनता पर किया भरोसा, क्षेत्र के विकास का लक्ष्यनिकटतम प्रतिद्वंद्वी : पदमेश गौतम वोटवोट : 39336प्रतिशत : 25.30%हार का कारण : पहली बार प्रत्याशीका होना, जातीय आधार पर वोटों काध्रुवीकरण में फायदा न मिलना।अन्य प्रत्याशियों को मिले मतदेवतालाब में दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के पद्मेश गौतम को 39336 वोट मिले, तीसरे स्थान पर 30251 वोट के साथ बसपा प्रत्याशी अमरनाथ पटेल रहे। पिछले वर्ष दूसरे स्थान पर रहीं सीमा जयवीर सिंह इस वर्ष चौथे स्थान पर रहीं और उनको मात्र 14152 वोट मिले। जबकि वर्ष 2018 में इन्हें 43557 वोट मिले थे। आम आदमी पार्टी के दिलीप सिंह को 1756 वोट मिले, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की आशा तिवारी को 672 वोट, विंध्य जनता पार्टी के सतीश तिवारी को 329 वोट, पियूपिल्स पार्टी ऑफ इंडिया की पूजा पटेल को 213 वोट, बहुजन मुक्ति पार्टी राहुल देव साकेत को 197 वोट, भागीदारी पार्टी के वंशरूप को 187 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी रामज्ञ्या सौंधिया को 1613 वोट, महेश प्रसाद कोरी को 527 वोट, कल्पना रावत को 478 वोट, छोटेलाल सिंह को 426 वोट, राजकुमार पटेल को 424 वोट मिले हैं। वहीं नोटा में 1176 वोट मिले हैं।प्राथमिकता में ये काम• मूलभूत सुविधाओं में सड़कों और पानी कीसमस्या को दूर करना।● क्षेत्र में शिक्षा का स्तर सुधारना व युवाओं कीबेरोजगारी को दूर करना।• पर्यटन और धार्मिल स्थल का विस्तार करना।● किसानों की हालत में सुधार करना।● बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना।क्षेत्र के मुद्देदेवतालाब विधानसभा के प्रमुख मुद्दों में सड़क की समस्या है जो गांव की मुख्य धारा से नहीं जुड़े। ऐसे में ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं प्रायमरी एजुकेशन का स्तर खराब है, शिक्षा की यह समस्या क्षेत्र के मुझे में शामिल है। मध्यप्रदेश की तरह मऊगंज जिले का देवतालाब विधानसभा में रोजगार की मार झेल रहा है। क्षेत्र में एक भी उद्योग नहीं लगे होने से बेरोजगारी बनी हुई मुझे की बात करें तो क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं में से एक पेयजल संकट की समस्या से भी जूझ रही है, जहां भारी पेयजल संकट है। खेतों की सिंचाई के लिए नहर का पानी तक नहीं पहुंचा। यहां पर्यटन स्थल तो हैं लेकिन उनको विकसित नहीं किया गया।चौथे स्थान पर खिसकीं सीमागिरीश गौतम देवतालाब से चौथी बार विधायक चुने गए हैं। पिछले पंचवर्षीय में वर्तमान सपा प्रत्याशी सीमा जयवीर सिंह ने बसपा से चुनाव लड़ा था, जिन्होंने कांटे की टक्कर दी थी और दूसरे पायदान में रहीं। लेकिन इस बार सपा का दामन थामने पर उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ वहीं बसपा के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। वर्ष 2018 के चुन


Source: Dainik Bhaskar December 04, 2023 22:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...