MG Hector SUV Features: एमजी हेक्टर: पहली बार SUV में मिलेंगे ये 10 धांसू फीचर - News Summed Up

MG Hector SUV Features: एमजी हेक्टर: पहली बार SUV में मिलेंगे ये 10 धांसू फीचर


2/11 इंटरनेट कनेक्टिविटीहेक्टर एसयूवी सेगमेंट की पहली कार है, जो सिम कार्ड के माध्यम से कार के अंदर (इन-कार) इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ आएगी। यह 50 से अधिक फीचर्स को सपॉर्ट करेगी। इंटरनेट कनेक्टिविटी से कंपनी हेक्टर एसयूवी के लिए ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट दे पाएगी। साथ ही इसमें जियोफेंसिंग फीचर भी मिलेगा यानी अगर आपकी कार को निर्धारित जगह से कोई हटाएगा, तो तुरंत आपके पास अलर्ट आ जाएगा। हेक्टर में मोबाइल ऐप की भी सुविधा है, जिससे आप एसयूवी की एसी, सनरूफ और दरवाजे समेत अन्य बेसिक फंक्शन को दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं।


Source: Navbharat Times May 17, 2019 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */