खरगोन / इंदौर निवासी एसएफ जवान ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या - News Summed Up

खरगोन / इंदौर निवासी एसएफ जवान ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या


Dainik Bhaskar May 17, 2019, 03:13 PM ISTघटना खरगोन के कोतवाली थाने के किला परिसर की हैमृतक इंदौर का रहने वाला था और प्रथम वाहिनी विस.बल इंदौर की सी कंपनी खरगोन में हवलदार थाइंदौर. खरगोन में पदस्थ इंदौर निवासी एक एसएफ जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक विवेक कदम (47) था जो प्रथम वाहिनी विस.बल इन्दौर की सी कंपनी खरगोन में हवलदार था।घटना खरगोन के कोतवाली थाने के किला परिसर की है। पुलिस के अनुसार जिस स्थान पर जवान ने खुद को गोली मारी है, उसे सील कर दिया गया है और जांच-पड़ताल की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार मृतक विवेक की पोस्टिंग खरगोन में लगभग एक साल पहले 29 जून 2018 को हुई थी।


Source: Dainik Bhaskar May 17, 2019 09:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */