MFOI 2023: कृषि जागरण द्वारा शुरू किए गए ‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023' में छत्तीसगढ़ के राजाराम त्रिपाठी को भारत के सबसे अमीर किसान के खिताब से नवाजा गया. इस दौरान भारत के सबसे अमीर किसान को 'महिंद्रा रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023' (Richest Farmer of India) से नवाजा गया. जहां, छत्तीसगढ़ के राजाराम त्रिपाठी ने भारत के सबसे अमीर किसान की ट्रॉफी अपने नाम की. इस अवॉर्ड शो के पीछे का मकसद किसानों और कृषि के प्रति लोगों की सोच को बदलने का है. इसी को ध्यान में रखते हुए मेरे मन में इस पहल को शुरू करने का विचार आया था.
Source: Dainik Jagran December 08, 2023 12:34 UTC