Junior Mehmood Death: 67 की उम्र जूनियर महमूद हारे कैंसर की जंग - News Summed Up

Junior Mehmood Death: 67 की उम्र जूनियर महमूद हारे कैंसर की जंग


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Junior Mehmood Death: बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जूनियर महमूद को कौन नहीं जानता। उसने जवानी दिनों में हर कोई उनकी एक्टिंग का लोहा माना करता था। पिछले कई समय एक्टर जूनियर महमूद पेट के कैंसर से पीड़ित थे। इसी बीच अब खबर आई है कि एक्टर के इस बीमारी के चलते 67 साल की उम्र में दुनिया से विदा ले लिया है। चार दशक से भी लंबे समय तक दुनिया को अपनी एक्टिंग से एंटरटेन करने वाले एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर किसी के चेहरे पर उदासी के बादल छा गए हैं, कि इतने कमाल के एक्टर अब हमारे बीच नही रहे।फोर्थ स्टेज का था कैंसरबता दें कि चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था। सात भाषाओं में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले एक्टर कैंसर के चौथे स्टेज से जूझ रहे थे और बेहद दर्द में थे। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर के बेटे हुस्नेन ने मीडिया को बताया कि, "हमें उनके फोर्थ स्टेज पेट के कैंसर के बारे में सिर्फ 18 दिन पहले ही मालूम चला। जिसके बाद उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। जहां को डीन ने बताया कि इस स्टेज में ट्रीटमेंट साथ ही कीमोथेरेपी काफी ज्यादा दर्दनाक होगी। इसके बाद हॉस्पिटल ने हमें राय दी कि हम उन्हें घर ले जाकर वहीं उनकी अच्छे से देखभाल करें।"View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)


Source: Dainik Jagran December 08, 2023 07:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...