उत्तराखंड महापरिषद की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा\Bएनबीटी, लखनऊ : \Bउत्तराखंड महापरिषद की ओर से हुई खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को रविवार को सम्मानित किया गया। गोमतीनगर स्थित महापरिषद भवन में हुए समारोह में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, मेयर संयुक्ता भाटिया ने 450 लोगों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिताएं 9 से 18 नवंबर तक हुई थीं।समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद लोक गायिका हरितिमा पंत ने स्वागत गीत गाया। वहीं, उत्तराखंड के पारंपरिक नृत्य देख लोग आनंदित हुए। उत्तराखंड महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। वहीं, झोड़ा प्रतियोगिताओं में कूर्मांचल नगर पहले, आलोक नगर कल्याणपुर दूसरे और पंतनगर की महिलाएं तीसरे स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि ने इन्हें सम्मान राशि और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान महापरिषद अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, महासचिव हरीश चंद पंत, हेम सिंह और दीवान सिंह अधिकारी सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
Source: Navbharat Times December 30, 2019 00:56 UTC