Lucknow Samachar: स्पोर्ट्स कॉलेज बना चैंपियन - sports college becomes champion - News Summed Up

Lucknow Samachar: स्पोर्ट्स कॉलेज बना चैंपियन - sports college becomes champion


\Bएनसीआर झांसी को हराकर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की जीती ट्रोफी\B\Bएनबीटी, लखनऊ : \Bगुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की ट्रोफी जीत ली। फाइनल में एनसीआर झांसी को कांटे के मुकाबले में 2-1 से शिकस्त दी। जीत के हीरो जैद खान और आकाश पाल रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में कुशीनगर के मेजर ध्यान चंद क्लब की तरफ से यह प्रतियोगिता हुई। स्पोर्ट्स कॉलेज टीम को ट्रोफी समेत 51 हजार रुपये नकद राशि से भी सम्मानित किया गया। वहीं, टीम के कप्तान मो. आमिर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर बाइक इनाम में दी गई।स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और एनसीआर झांसी के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कांटे के इस टक्कर में झांसी ने गोल करने में बाजी मारी। शिवम आनंद ने पहले क्वॉर्टर में टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद पलटवार करते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज ने गोल के कई मौके बनाए पर कामयाबी तीसरे क्वॉर्टर मिली। जैद खान ने टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसी तरह लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए दूसरा और निर्णायक गोल आकाश पाल ने चौथे क्वॉर्टर में किया। इस गोल के साथ स्पोर्ट्स कॉलेज ने 2-1 की अजेय बढ़त बनाते हुए ट्रोफी पर कब्जा जमाया।\Bविजेता टीम में ये रहे \Bउज्ज्वल सैनी (गोलकीपर), मनोज यादव, विवेक यादव, प्रियांशु सिंह, जय प्रकाश पटेल, विशाल पांडेय, करन विश्वकर्मा, मो. हसन, जैद खान, अताए रसूल, मिथलेश पटेल, मो. आमिर (कप्तान), रियाज अली, आकाश पाल, अमानत अली, आकाश पाल, मंजीत राजभर------\Bकोट\Bहॉस्टल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन हॉकी खेली। इन्होंने प्रतियोगिता के लिए कड़ा अभ्यास किया था। पवेलियन की रणनीति को सभी खिलाड़ियों ने बेहतर तरीके से मैदान पर साबित किया। पूरी उम्मीद है कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी बेहतर खेलेंगे। -धर्मेंद्र प्रताप सोनकर, हॉकी कोच, स्पोर्ट्स कॉलेज


Source: Navbharat Times December 30, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */