\Bएनबीटी, लखनऊ : \Bफैशन डिजाइनर बनने के लिए जरूरी नहीं आपका लुक अच्छा हो, जरूरत है तो बस काबिलियत की। यह बात शनिवार को गोमतीनगर स्थित जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आईटीएम इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन ऐंड मीडिया की ओर से चल रहे 'रान्डिवू-2019' वर्कशॉप के दौरान फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने कही। वर्कशॉप में फैशन डिजाइन, विजुअल कम्युनिकेशन, इंटीरियर डिजाइन, एनिमेशन और वीएफएक्स जैसे विषय पर चर्चा हुई।वर्कशॉप में आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के सीईओ नितिन पुचा ने कहा कि हमें उम्मीद है इस वर्कशॉप से यहां मौजूद सभी विद्यार्थियों को डिजाइनिंग के क्षेत्र में मदद मिलेगी। इस दौरान हेड ऑफ विजुअल कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की दिव्या बिंद्रा, प्रीति सोमन, सवनीत अरोड़ा, नितिन निग्रे, अदिति रस्तोगी समेत अन्य मौजूद रहे।
Source: Navbharat Times April 21, 2019 01:01 UTC