Lucknow Samachar: रेलकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान - railwayman hanged himself - News Summed Up

Lucknow Samachar: रेलकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान - railwayman hanged himself


\Bएनबीटी, आलमबाग : \Bआलमबाग निवासी रेलवे में फिटर ज्ञान सिंह उर्फ लल्लू ने सोमवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नजर पड़ने पर बेटे की चीख-पुकार से घर वालों को पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।रेलवे में फिटर पद पर कार्यरत कर्मी ज्ञान सिंह आलमबाग में भुइयनदेवी मंदिर मवैया में पत्नी सुषमा व दो बेटे ओम व्यास व आयुष के साथ रहते थे। ज्ञान ने सोमवार सुबह घर में फांसी लगा ली। पिता को फांसी पर लटका देख बेटा रोने लगा तो सुषमा व अन्य पड़ोसी भी वहां पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ज्ञान के भाई सत्यप्रकाश ने पुलिस से मामला संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है। गढ़ी कनौरा चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र राम ने बताया कि सत्यप्रकाश की शिकायत पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Source: Navbharat Times February 18, 2020 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */