Lucknow Samachar: ब्रीफ खबरें - brief news - News Summed Up

Lucknow Samachar: ब्रीफ खबरें - brief news


निरंजनी अखाड़े के सचिव ने जान दीनिरंजनी अखाड़े के सचिव महंत आशीष गिरि (41) ने प्रयागराज में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महंत ने बीमारी से परेशान होकर जान दी। पुलिस के मुताबिक, महंत हाई बीपी, पेट की बीमारी से परेशान थे। उनका लिवर भी खराब हो गया था।गोटबाया राजपक्षे बने श्रीलंका के राष्ट्रपतिश्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में चीन के करीबी माने जाने वाले गोटबाया राजपक्षे ने जीत दर्ज की है। वह पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के भाई हैं और गृह युद्ध के दौरान रक्षा सचिव थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।नई दिल्ली मेट्रो पर चेक इन सुविधागो एयर, स्पाइसजेट और एयर एशिया के यात्रियों को एयरपोर्ट लाइन नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ही चेक इन की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा सोमवार से शुरू होगी और इन विमानन कंपनियों के यात्रियों को यहीं से बोर्डिंग पास मिल जाएगा।जस्टिस बोबडे आज बनेंगे नए सीजेआईजस्टिस शरद अरविंद बोबडे सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसलों में अहम भूमिका निभाई और वह अयोध्या विवाद के फैसले में भी शामिल थे। 63 वर्षीय जस्टिस बोबडे सीजेआई रंजन गोगोई का स्थान लेंगे।


Source: Navbharat Times November 18, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */