गांवों में किसी का नहीं बना गोल्डन कार्ड - News Summed Up

गांवों में किसी का नहीं बना गोल्डन कार्ड


गांवों में किसी का नहीं बना गोल्डन कार्डबागपत, जेएनएन। सरकारी तंत्र गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा में रोड़ा बना है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से 49 गांवों में किसी भी व्यक्ति के पास मुफ्त इलाज कराने को गोल्डन कार्ड बनाकर नहीं दिया गया। योजना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अधिकारी संगीता सिंह ने डीएम को भेजे पत्र में कहा कि उक्त गांवों में गोल्डन कार्ड की स्थिति शून्य है।शासन ने डीएम को गांवों में कैंप लगवाकर चयनित व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनवाने का आदेश दिया। जिन गांवों के बाशिदों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं, उनमें प्रमुख रूप से अहमदशाहपुर पदड़ा, लधवाड़ी, अचरज खेड़ा, अकबरपुर ठसका, रहतना, दादरी, मांगरौली, इब्राहीमपुर गावड़ी, नंगला बड़ी, सुभानपुर, बसा टीकरी, हरसिया, सहबानपुर, अब्दुलापुर आदि। बागपत में कुल 44 हजार गरीब परिवार इस योजना में शामिल हैं।---------------------इन गांवों में नहीं बने कार्डब्लाक गांवबागपत 08बड़ौत 04बिनौली 07छपरौली 05खेकड़ा 13पिलाना 12-----------------------इन्होंने कहा. सीएमओ को संबंधित गांवों में कैंप आयोजित कराकर पात्र लोगों के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है।-शकुंतला गौतम, डीएम।Posted By: Jagranअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran November 18, 2019 00:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */