Lucknow Samachar: देवाशीष का डबल धमाल - devashish's double blast - News Summed Up

Lucknow Samachar: देवाशीष का डबल धमाल - devashish's double blast


\Bस्टेट रैंकिंग सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता : सीनियर पुरुष सिंगल्स और डबल्स में जीता स्वर्ण पदक\B\Bएनबीटी, लखनऊ :\B देवाशीष मलकानी ने स्टेट रैंकिंग सॉफ्ट टेनिस टूर्नामेंट में सीनियर पुरुष सिंगल्स और डबल्स में स्वर्ण पदक जीतते हुए दोहरी सफलता हासिल की।विनयखंड स्टेडियम गोमतीनगर के टेनिस कोर्ट पर रविवार को खेले गए टूर्नामेंट में सीनियर पुरुष वर्ग फाइनल में देवाशीष ने शनीष मणि मिश्रा को 3-0 से मात दी। वहीं, सीनियर पुरुष डबल्स के फाइनल में शनीष मणि मिश्रा और देवाशीष मलकानी ने समित केसरी और तन्मय शर्मा की जोड़ी को हराया। जूनियर और सब जूनियर बालक वर्ग में ओम यादव ने स्वर्ण और पुत्तन सिद्धांत ने रजत पदक हासिल किया।वहीं, जूनियर बालिका में अपूर्वा चौहान, सब जूनियर बालिका में जमजम अजीज, जूनियर बालक डबल्स में समित केसरी और ओम यादव, सब जूनियर बालक डबल्स में शुभ मिश्रा और ओम यादव, महिला डबल्स में श्रेया कुमार और कोमल श्रीवास्तव, जूनियर बालिका डबल्स में विधि यादव और नेहा यादव, सब जूनियर बालिका डबल्स में संतोषी गौतम और विधि यादव ने स्वर्ण पदक जीते।


Source: Navbharat Times December 30, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */