एनबीटी व्यूअक्सर देखा गया है कि शादी समारोहों में लोग इस कदर बिजी हो जाते हैं कि अपने बच्चों तक का ध्यान नहीं रहता। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग ऐसे मौकों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आयोजकों के साथ ही हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने साथ ही दूसरों के बच्चों पर नजर रखें और कोई संदिग्ध अगर उनके आस-पास दिखे तो उसे टोकें जरूर। साथ ही बच्चों को जागरूक करें कि कोई अजनबी व्यक्ति चाहे कुछ भी कहे, उसकी बातों में न आएं। इस छोटी सी कोशिश से समारोहस्थल पर मासूम सुरक्षित रहेंगे।
Source: Navbharat Times May 17, 2019 00:56 UTC