Elections 2019 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच अमित शाह की रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर तनातनी बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. ममता बनर्जी ने चुनावों के नतीजों का अनुमान लगाते हुए बीजेपी को गुंडा पार्टी की उपाधि दे डाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता 300 से ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान लगा रहे हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. ममता बनर्जी के हिसाब से बीजेपी को आंध्र प्रदेश में शून्य, तमिलनाडु में शून्य, महाराष्ट्र में 20 सीटें मिलने की संभावना है.
Source: NDTV May 17, 2019 00:33 UTC