सोशल मीडिया पर कमलेश का एक विडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह विडियो कुछ दिन पहले का है, जिसमें कमलेश कह रहे हैं कि उन्हें दुबई और पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी भरी कॉल आ रही थीं। इस बीच पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश में शामिल रशीद पठान दुबई में रहता था। उसे शुक्रवार रात ही एटीएस ने सूरत में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, वह कुछ महीने पहले सूरत लौटा थ। आशंका है कि कमलेश को दुबई से मिलीं धमकियों का कनेक्शन रशीद से है।सूत्रों के मुताबिक, रशीद पठान ने कमलेश की हत्या के बाद नागपुर में किसी को कॉल किया था। माना जा रहा है कि उसने हत्या की जानकारी देने के लिए कॉल किया था। इस सूचना पर पुलिस टीमें जांच के लिए नागपुर पहुंच गईं हैं और वहां सैयद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में कमलेश ने जिक्र किया था कि एक साल पहले भोपाल में उनकी गाड़ी का काफी दूर तक पीछा किया गया था। इस बारे में कमलेश ने मध्यप्रदेश सरकार से शिकायत भी की थी। इसके अलावा उनके कार्यालय की रेकी भी हुई थी। दावा किया गया है कि इस बारे में शिकायत के बाद ही प्रशासन ने कमलेश के कार्यालय पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे।विडियो में कमलेश ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने यूपी सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक से सुरक्षा की मांग की थी। एटीएस और इंटेलिजेंस ने भी इनपुट दिया था कि उनकी जान को खतरा है। इसके बावजूद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाने पर ध्यान नहीं किया। दलील दी गई कि फाइल राज्य सरकार को भेज दी गई है।
Source: Navbharat Times October 19, 2019 21:22 UTC