दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म और एक पत्रकार की हत्या के मामले में जेल में बंद राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Singh) के डेरे पर अब भी नेता माथा टेक रहे हैं. गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा में है. जीत के बाद मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री बने कई नेता बाद में डेरे में गुरमीत राम रहीम से आभार जताने पहुंचे थे. गुरमीत के जेल में जाने के बाद से डेरे में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने के साथ बड़े नेताओं ने भी किनारा कर लिया. इससे पूर्व के चुनावों में डेरा की राजनीतिक शाखा किसी प्रत्याशी या पार्टी के पक्ष में अपील करती रही है.
Source: NDTV October 19, 2019 20:59 UTC